सुन्दरनाथधाम मंदिर में अंतिम मकर पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अररिया फोटो:मंदिर में उमड़ी भीड़अररिया फोटो:मंदिर में उमड़ी भीड़

पांच सौ बच्चों का हुआ मुंडन संस्कार

अररिया, 11 फरवरी(हि.स )। जिले के कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक बाबा सुन्दरनाथ धाम मंदिर में अंतिम मकर पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने रविवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।वहीं पांच हजार से अधिक बच्चों का मुंडन संस्कार हुआ। नेपाल से भी बड़ी संख्यां में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा।शिवभक्तों के हर-हर महादेव, जय बाबा सुन्दरनाथ धाम, बोल बम के जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा।

सुंदरी मठ न्यास समिति के प्रबंधन के अनुसार महंथ सिंघेश्वर गिरि ने प्रातः पूजन उपरांत सुबह पांच बजे शिव-पार्वती मंदिर का कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। तब से लोग जलाभिषेक करने लगे। पूर्वाह्न दस बजे से संध्या काल तक लोगों ने जलाभिषेक किया।

कमिटी के सदस्यों ने बताया कि पांच सौ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया। भीड़ को नियंत्रित करने में कुर्साकांटा थाना के प्रभारी थानेदार नेपाली प्रसाद सदलबल लगे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर