उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी

बागपत, 13 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। 17,18 फरवरी, (शनिवार व रविवार) को चार पालियों में परीक्षा होगी।

परीक्षा के लिए प्रत्येक दिवस में दो पाली की व्यवस्था की गई है। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 3 से सायं 5 बजे तक) आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जनपद बागपत में 28 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा को नकल वहीन व पारदर्शिता के साथ कराने के लिए जिलाधिकारी जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मंगलवार को पुलिस लाइन में बैठक की है। परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को जरूरी निर्देश दिए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर