कलियाबोर सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू

स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने किया उद्घाटन

मंत्री ने स्वर्गरथ सेवा का भी किया लोकार्पण

नगांव (असम), 15 फरवरी (हि.स.)। जिले के कलियाबोर के सब-डिविजनल सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर का गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने उद्घाटन किया। मंत्री ने यहां स्वर्गरथ सेवा का भी लोकार्पण किया।

दरअसल, 14 सितंबर, 2022 को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कलियाबोर सब-डिविजनल अस्पताल के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की थी। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने रोगियों के लिए सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री महंत ने कहा कि कलियाबोर डिविजनल सिविल अस्पताल कलियाबोर के साथ ही पड़ोसी क्षेत्रों के रोगियों के लिए भी लंबे समय से चली लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि उलुवानी के श्रीमंत शंकरदेव ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम केन्द्र निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके बन जाने से क्षेत्र के पोस्टमार्टम केन्द्र की कमी को दूर किया जा सकेगा।

मंत्री केशव महंत ने कलियाबोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक की विकास निधि से शव को ले जाने के लिए एक स्वर्गरथ को भी आम लोगों की सेवा में समर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर