बेहतर उपचार के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूसरे राज्यों में

विजयपुर। स्टेट समाचार  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांबा जिले के विजयपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का मंगलवार को अपने जम्मू दौरे के दौरान ऑनलाइन उदघाटन किया। लगभग 1660 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एम्स के शुरू होने से अब जम्मू संभाग के लोगों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। देश के प्रधानमंत्री ने जहां अपने जम्मू दौरेके दौरान जम्मू-कश्मीर व देश के लोगों को 32 हजार करोड़ रूपये की सौगात दी, जिसमें 220 परियोजनाएं जिनका शिलान्यास, लोकार्पण व उदघाटन किया गया। इन परियोजनाऔं में एम्स जम्मू भी शामिल था, जिसका प्रधानमंत्री ने उदघाटन कर इसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जनता को समर्पित कर दिया। एम्स के उदघाटन पर एम्स प्रबंधन द्वारा एम्स जम्मू में आयोजित कार्यक्रम के दौराण एम्स के निदेशक शक्ति गुप्ता सहित एम्स के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री की जम्मू में आयोजित रैली विकास परियोजनाऔं के शिलान्यास व उदघाटन सहित जनसंबोधन को एम्स जम्मू में भी एलईड़ी लगाकर ऑनलाइन लाइव देखा व सुना। बता दें कि एम्स जम्मू का शिलान्यास पांच वर्ष पूर्व तीन फरबरी 2019 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयपुर रैली के दौरान किया था। पांच वर्षों में एम्स का निर्माण कार्य पूरा हुआ व फिर प्रधानमंत्री ने इसका उदघाटन कर इसे जनता को समर्पित किया है।

   

सम्बंधित खबर