विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में प्रतियोगिताएं होनी चाहिए : प्रो. आनंद शंकर सिंह

-दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

प्रयागराज, 21 फरवरी (हि.स.)। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी चाहिए।

प्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘खेलो इण्डिया’ महत्वाकांक्षी योजना को इसी तरह के कार्यक्रमों द्वारा बल दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं को मिलाकर कुल 8 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें ईश्वर शरण सहित कुल 10 महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

डॉ. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ रहीं। इसके अतिरिक्त लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम के आयोजन में कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी डॉ. एकात्मदेव के अतिरिक्त टीम के सदस्य डॉ. रागिनी राय, डॉ. शैलेश यादव, डॉ. विवेक राय, डॉ. महेश राय, डॉ. शिवजी वर्मा एवं कॉलेज के अन्य विभागों के शिक्षक सहित अन्य कॉलेजों के शिक्षक ईसीसी के डॉ. अरुण प्रताप सिंह, सीएमपी के डॉ.अमित सिंह, राजर्षि टण्डन महिला महाविद्यालय के डॉ. प्रशान्त कुमार व डॉ. भावना श्रीवास्तव, जगत तारन डिग्री कॉलेज के डॉ. अनुज वर्मा व सुमित शर्मा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

   

सम्बंधित खबर