कूचबिहार में गिरफ्तार केएलओ उग्रवादी के निशानदेही पर लिंकमैन गिरफ्तार

कूचबिहार, 13 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले बक्शीरहाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के और उग्रवादी को गिरफ्तार कर बुधवार को नौ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार केएलओ उग्रवादी का नाम हरिशंकर बर्मन है। वह लिंकमैन के रूप में काम करता था।

उल्लेखनीय है कि चार नवंबर, 2023 को तूफानगंज-2 ब्लॉक के टाकवामारी इलाके से एक ताजा बम बरामद होने से हड़कंप मच गया था। बाद में पुलिस की बम निरोधक टीम ने ताजा बम को निष्क्रिय कर दिया था। इसके बाद बक्शीरहाट थाने की पुलिस की जांच में मनोजीत बर्मन नामक एक युवक का नाम सामने आया। पुलिस ने पांच मार्च को मनोजीत बर्मन को असम से गिरफ्तार किया और उसे अदालत में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड पर मनोजीत बर्मन से पूछताछ पर हरिशंकर बर्मन नामक एक और युवक का नाम सामने आया। मंगलवार को देर रात पुलिस टीम ने हरिशंकर बर्मन को टाकवामारी इलाके से गिरफ्तार किया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने अदालत में पेश कर आरोपित की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी, लेकिन न्यायाधीश ने नौ दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया। लोकसभा चुनाव से पहले केएलओ उग्रवादी की लगातार गिरफ्तारियों से राजनीतिक हलकों में सनसनी मच गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा/आकाश

   

सम्बंधित खबर