ड्रग्स के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

Two arrested with drugs

गुवाहाटी, 15 मार्च (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज दोपहर के समय एक खुफिया जानकारी के आधार पर गुवाहाटी के खानापारा बस स्टैंड परिसर में छापेमारी कर एक महिला समेत दो लोगों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि राजधानी के दिसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसटीएफ की टीम बस स्टैंड परिसर में छापामारी अभियान चलाते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47 प्लास्टिक के छोटे-छोटे केंटनेर में लायी गयी 61 ग्राम हेरोइन, 10 खाली प्लास्टिक कंटेनर, 2 हजार 60 रुपये और एक मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार ड्रग्स तस्करों की पहचान पदुमी गोगोई (50) और मोहम्मद रिजाबुल अली (23) के रूप में की गयी है। पुलिस इस मामले में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने में जुटी हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर