जम्मू कश्मीर के ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ इंसाफ करें सरकार : बसपा

आरएसपुरा। स्टेट समाचार
बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जम्मू कश्मीर में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को मिलने वाले आरक्षण पर चर्चा की गई तथा सरकार से मांग की गई की जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है जिसके चलते ओबीसी से जुड़े हुए लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान पार्टी के केंद्र वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं ने केंद्र तथा जम्मू कश्मीर प्रशासन पर आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर ओबीसी के लोगों को  27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कुछ ऐसे वर्गों को भी ओबीसी में शामिल कर दिया है जिनका कोई तर्क नहीं है। केंद्र की भाजपा सरकार आरक्षण को लेकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजा राम ने इस मुद्दे को संसद में भी प्रमुखता के साथ उठाया था और बसपा की तरफ से लगातार इस बात को उठाया जाता रहा है कि ओबीसी वर्ग के लोगों को पूरा हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब लोगों को समझ जाना चाहिए कि बहुजन समाज पार्टी ही सभी वर्गों के लोगों के हितों की रक्षा करने वाली राजनीतिक पार्टी है और लोगों के हकों के लिए लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा कि मंडल आयोग के तहत अगर जम्मू कश्मीर के ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका पूरा हक नहीं मिलता है तो बहुजन समाज पार्टी अपने अभियान को तेज करेगी और हर मंच पर इस मुद्दे को लेकर जाएगी।

   

सम्बंधित खबर