व्यापारियों ने अतिक्रमण हटाने से पूर्व की सर्वे करने की मांग, डीएम को भेजा ज्ञापन

टनकपुर(चंपावत), 20 मार्च (हि.स.)। व्यापार मंडल ने रेलवे स्टेशन के निकट अतिक्रमण में कार्रवाई को लेकर पहले सर्वे करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है।

बुधवार को नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले वार्ड नं तीन और चार में कई व्यापारियों की दुकानें हैं, जो पिछले 50 सालों से यहां पर दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उनका कहना है कि बिना रेलवे, प्रशासन और पालिका की संयुक्त सर्वे और सीमांकन के रेलवे उनकी झुग्गी, झोपड़ी हटाने में लगा है। उन्होंने सीमांकन के बाद ही मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में महामंत्री संजय पांडेय, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा, वार्ड नं चार सभासद हुमा अंसारी, कपिल उप्रेती, दिलदार अली, रविंद्र प्रसाद, विनोद शर्मा, ऋषि देव आर्य, रमेश सिंह, वीरेंद्र शर्मा गुरमीत सिंह रविंद्र प्रसाद, सैम मंसूरी, शकील अहमद, रईश अहमद, रविंद्र छोटे आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज

   

सम्बंधित खबर