एनआईटी श्रीनगर में एमएसएमई के लिए डिजाइन जागरूकता कार्यक्रम

जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को एमएसएमई के उप-घटक डिजाइन इनोवेशन स्कीम और उद्यम पंजीकरण अभियान के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से एक सप्ताह तक चलने वाला जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के आईआईईडी केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित था। जागरूकता कार्यक्रम कश्मीर के विभिन्न औद्योगिक समूहों में हुआ, जिसमें गांदरबल औद्योगिक क्लस्टर, जकुरा औद्योगिक क्लस्टर और औद्योगिक एस्टेट ज़ैनकोटे शामिल थे। इसके अतिरिक्त, आईआईएम श्रीनगर के ऑफ-कैंपस स्थान पर एक सत्र आयोजित किया गया था।

निदेशक एनआईटी श्रीनगर, प्रोफेसर ए रविंदर नाथ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर प्रोफेसर अतीकुर रहमान ने कहा कि एमएसएमई कश्मीर घाटी के लिए रोजगार के प्रमुख स्रोत हैं, अब भारत एमएसएमई के प्रमुख योगदान के साथ बढ़ रहा है, खासकर श्रीनगर जैसे विकासशील शहरों में जहां बड़े पैमाने पर उद्योग सीमित हैं। उन्होंने कहा, क्षेत्र में ऐसे उद्योगों की आवश्यकता है और एनआईटी श्रीनगर भारतीय अर्थव्यवस्था के लाभ के लिए अपने संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर