वाराणसी:अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कार्डियाबकान में जुटेंगे देश-विदेश के 300 से अधिक चिकित्सक

- तीन दिन मधुमेह, गुर्दा एवं हृदय रोग की जटिल तकनीक पर होगी चर्चा

वाराणसी,27 मार्च (हि.स.)। कार्डियाबकान सोसाइटी वाराणसी व पैनेसिया हॉस्पिटल की ओर से तीन दिवसीय अंतर राष्ट्रीय सेमिनार कार्डियाबकान का आयोजन 29 मार्च से किया गया है। 13वें अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश के 300 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे।

सेमिनार में तीन दिनों तक मधुमेह, गुर्दा एवं हृदय रोग की जटिल तकनीक पर विमर्श होगा। सेमिनार में 50 से अधिक चिकित्सक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार की आयोजक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी मिश्रा और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मिश्रा ने ये जानकारी बुधवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि सेमिनार काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रांगण मालवीय सेंटर ऑफ एथिक्स एंड ह्यूमन वैल्यूज में होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन व विशिष्ट अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वंत्रत प्रभार) रविन्द्र जायसवाल शामिल होंगे। डॉ आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मधुमेह बीमारी को केवल रक्त में चीनी बढ़ने वाली बीमारी की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। इस पर जो उन्नत श्रेणी के शोध हुए हैं उनके प्रति जनता को जागरूक करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर