काले धन संबंधी शिकायत के लिए आयकर विभाग ने जारी किया टोल फ्री नम्बर

कानपुर,05 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त नकदी एवं काले धन संबंधी शिकायत को लेकर शुक्रवार को आयकर विभाग ने एक टोल फ्री नम्बर जारी किया। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कार्यालय मुख्य निर्वाचन द्वारा अवगत कराया गया कि आयकर विभाग ने एक कन्ट्रोल रूम टोल फ्री नम्बर 1800-180-7540 तथा व्हाट्सएप नम्बर 6388736373 को स्थापित किया गया है। उक्त नम्बरों पर निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत एवं फैक्स नम्बर-0522-2233306 पर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को प्रभावित करने के उद्देश्य से प्रयुक्त नकदी एवं काले धन सम्बन्धी शिकायत उक्त नम्बरों पर की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर