सीएए को लेकर आज उच्चतम् न्यायालय में नहीं हुई सुनवाई

गुवाहाटी, 09 अप्रैल (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मंगलवार को उच्चतम् न्यायालय में सुनवाई नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि सीएए के संदर्भ में असम और त्रिपुरा से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए उच्चतम् न्यायालय द्वारा 9 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। आज उच्चतम् न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत नौ जजों की बेंच दिन भर शराब नीति से संबंधित मामले की सुनवाई में लगी रही। जिस कारण सीएए पर सुनवाई का समय नहीं हो सकी। उल्लेखनीय है कि 11 मार्च से पूरे देश में यह कानून लागू हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार असम में सीएए से जुड़े मामले में सुनवाई की अगली तारीख बुधवार दोपहर तक घोषित होने की संभावना है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच असम में सीएए से जुड़े मामले की सुनवाई करेगी। असम संयुक्त महासंघ, एनईएसओ, ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, कांग्रेस नेता और असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया के अलावा असम और पूर्वोत्तर के कई अन्य दलों और संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सीएए पर रोक लगाने की मांग की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर