अमीन 10 हजार रुपये घूस लेते चढ़ा एसीबी के हत्थे

रांची, 9 अप्रैल (हि.स.)। भरनो अंचल कार्यालय के अमीन श्रवण कुमार को जमीन मापी के लिए घूस मांगने के आरोप में रांची एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पीड़ित अनिल उरांव ने एसीबी से लिखित शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी जमीन (खाता सं-94, रकबा 16 एकड़ 39 डी) को ऑनलाइन कराने के लिए सीओ के पास 29 सितंबर 2023 को आवेदन दिया। सीओ ने आवेदन को अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी के पास भेजा। अंचल निरीक्षक तथा कर्मचारी ने जमीन से संबंधित प्रतिवेदन दिया लेकिन पुनः सीओ जमीन मापी एवं जांच के लिए अनिल उरांव के आवेदन को संविदा पर कार्यरत अमीन श्रवण कुमार के पास भेजा। अमीन श्रवण कुमार ने अनिल उरांव से 50 हजार रुपये मांगे। काम शुरू करने के लिए प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की मांग की गई। एसीबी आवेदन की जांच की और सत्य पाये जाने पर एसीबी थाना में प्राथमिकी दर्ज की।

हिन्दुस्थान समाचार / वंदना/प्रभात

   

सम्बंधित खबर