जबलपुर: पार्षद पति ने नगर निगम कर्मचारी को पीटा, सफाई व्यवस्था ठप, कर्मचारी हड़ताल पर

जबलपुर , 10 अप्रैल (हि.स.)। एक पार्षद पति ने नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल करते प्रदर्शन शुरू कर दिया। जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में रोज गंंदगी पड़ी रहने से नाराज होकर पार्षद लक्ष्मी चक्रवर्ती के पति जय चक्रवर्ती ने सैनिटरी इंस्पेक्टर बालकिशन को पीट दिया। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से साफ-सफाई को लेकर दोनों के बीच बहस आज इतनी बढ़ गई कि जय ने प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक को पीटना शुरु कर दिया और दोबारा वार्ड में दिखने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना की जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी संभव अयाची, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी केके दुबे,अनिल बारी,कर्मचारी नेता अमित मेहरा सहित सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की एवं थाने का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे शहर में सफाई कार्य बंद कर दिया जाएगा। मामले के तूल पकड़ते ही वरिष्ठ भाजपा नेता एक्टिव हो गए। वे इस कवायद में जुटे हैं कि पार्षद पति और कर्मचारी के बीच समझौता हो जाए और बात एफआईआर तक न पहुंचे, लेकिन कर्मी भी एफआईआर की मांग पर अड़े हैं, उनका कहना है कि यदि पार्षद पति मुख्यालय आकर अपनी गलती स्वीकार करे और काफी मांग ले तो एफआईआर न कराने की बात पर भी विचार हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर