अखिल ने माजुली में बगैर आदमी के बैठक करके खुद को अपमानित किया: मंत्री पीयूष

माजुली (असम), 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के सूचना जनसंपर्क आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि अखिल गोगोई ने माजुली में कई बैठकें कीं। लेकिन, उनकी बैठकों में 70,100,120 लोग थे। अखिल ने ऐसी बैठकें आयोजित करके खुद को अपमानित करने जैसा काम किया है।

उन्होंने कहा कि अखिल गोगोई ने माजुली में 12 सभाएं कीं, लेकिन उनकी सभाओं में शामिल होने वाले लोगों की संख्या नगण्य थी। अखिल गोगोई इतने बड़े नेता बनते हैं, माजुली में वह ऐसी बैठकें करके खुद का अपमान क्यों कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि अखिल गोगोई ने यह महसूस कर लिया है कि जोरहाट लोकसभा सीट पर उनके उम्मीदवार बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं। अखिल गोगोई ने देख लिया है कि चाहे वह जोरहाट हो या शिवसागर या फिर माजुली- कहीं भी उनकी सभा में लोग नहीं आते हैं।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा बिहू नृत्य किए जाने पर अखिल गोगोई की टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि इस बार अखिल गोगोई को चुनाव में अच्छी तरह बिहू नृत्य दिखा देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर