उपजिला विजयपुर में जयंती पर याद किए गए संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर

विजयपुर/रामगढ़। संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडक़र को उनकी 133वीं जयंती पर रविवार को उपजिला विजयपुर में भी याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जहां गुरू रविदास मंदिर विजयपुर से पे बैक टू सोसायटी द्वारा भी गुरू रविदास सभा व विभिन्न संगठनों के सहयोग से विशाल रैली निकाली गई। सुवह पहले रविदास मंदिर परिसर में स्थित बाबा साहिब की प्रतिमां पर रविदास सभा के प्रधान प्रभु दयाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों, गण्मान्य नागरिकों व पे बैक टू सोसायटी के सदस्यों ने माल्यार्पन व पुष्प अर्पित कर उन्हें जयंती पर याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उसके पश्चात रैला को सभा के प्रधान प्रभु दयाल व ड़ा. सतपाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्वांखा मोड़ से होती हुई नेशनल हाइवे से होती हुई कस्बा विजयपुर में पहुंची और फिर विभिन्न गावों से होती हुई दोपहर बाद कस्बा रामगढ़ स्थित रविदास मंदिर में बापिस आकर संपन्न हुई। जय भीम, जय भारत से समूचा क्षेत्र गूंज उठा। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में वक्ताऔं ने ड़ा. अंबेडक़र को गरीबों व पिछडे वर्ग के लोगों का मसीहा करार दिया। बाबा साहिब ने समाज को नई दिशा दी व राजनीति से दूर रहकर सभी लोगों के हितों के लिए काम किया।

 

   

सम्बंधित खबर