ब्रजेश पाठक का वीडियो बनाने में दिखी युवाओं की रुचि

लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को एटा लोकसभा के नामांकन जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे और इस दौरान ब्रजेश पाठक के भाषण का वीडियो बनाने में युवाओं की रुचि दिखायी दी। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने युवाओं को ध्यान में रखकर मोदी की गारंटी वाले संकल्प पत्र के बिन्दुओं को जनता के सम्मुख रखा।

उपमुख्यमंत्री के तेवर और जोश से भरे भाषण से तालियां बजनी आरम्भ हो गयी तो युवाओं ने भाषण दे रहें ब्रजेश पाठक का वीडियो बनाना शुरु कर दिया। युवाओं को वीडियो बनाता हुआ देखकर उपमुख्यमंत्री ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, माफियाओं की दुर्दशा, सरकारी तंत्र में रोजगार पर भाषण किया।

इससे पूर्व में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एटा लोकसभा के नामांकन सभा में जनसमूह से कमल का फूल खिलाने का आह्वान किया। इस दौरान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गामा दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर