चुनाव को लेकर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की बैठक

महानपुर। स्टेट समाचार
आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर एडीसी  कार्यालय परिसर में जोनल, सेक्टर तथा एडिशनल सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एआरओ (एडीसी), बसोहली अनिल कुमार ठाकुर ने की। इस अवसर पर एईआरओ (तहसीलदार) बसोहली सागर विश्वकर्मा, एईआरओ (तहसीलदार), महानपुर राधिका सोहन, जोनल मजिस्ट्रेट सीडीपीओ राकेश कुमार, डीएफओ मुनीश भारद्वाज, एक्सियन लोक निर्माण विभाग भारत गुप्ता, एसडीएओ रोहित सिंह तथा प्राचार्य डीआईईटी रोशन लाल उपस्थित रहे।एआरओ ने संबोधित करते हुए बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे पोलिंग शुरू होगी तथा पोलिंग शुरू होने के प्रत्येक 2 घंटे के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट उनके अधिकार में आने वाले पोलिंग बूथों पर हुई वोटिंग संबंधी जानकारी 10 मिनट के भीतर स्थापित किए गए कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएंगे। अधिकारी ने उपस्थित सभी मजिस्ट्रेटों को उनकी परेशानियों व शंकाओं के बारे में पूछा और उनके प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने उपस्थित मजिस्ट्रेटों को उन्हें उपलब्ध कराई गई रिजर्व ईवीएम के रखरखाव और किसी भी पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूरत मे ईवीएम बदलने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुन्नी, महानपुर, बसोहली व भूंड में खराब ईवीएम को ठीक करने हेतु इंजीनियर तैनात रहेंगे। उन्होंने मजिस्ट्रेटों को सारी पोलिंग प्रकिया तथा नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। अधिकारी ने निर्देश दिए कि पोलिंग स्टाफ तथा मजिस्ट्रेट बिना पुलिस संरक्षण के ईवीएम को लेकर न निकलें। एआरओ ने बताया कि पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में कोई भी चुनाव संबंधी पोस्टर नहीं लगा होना चाहिए।  एआरओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वह उनके अंतर्गत आने वाले पोलिंग बूथों के मध्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे ताकि किसी भी परेशानी की सूरत में वह संबंधित पोलिंग बूथ पर शीघ्र पहुंच सकें। उन्होंने  बताया कि उनके वाहन के अतिरिक्त एईआरओ तथा जोनल मजिस्ट्रेट के वाहनों में भी रिजर्व ईवीएम उपलब्ध रहेगी जो कि आपात स्थिति में  किसी भी पोलिंग बूथ पर पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने सेक्टर पुलिस अधिकारियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए तथा जिस भी पोलिंग बूथ पर कानून व्यवस्था बिगड़ती है को संभालने तथा कहा की   इस बारे में उन्हें शीघ्र जानकारी दें ताकि कानून व्यवस्था को नियंत्रण में लाने हेतु शीघ्र जरूरी कदम उठाए जा सकें। एआरओ ने सभी मैजिस्ट्रेटों को दिशा निर्देश दिए कि पोलिंग समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात ही पोलिंग बूथ से रवाना हों।

   

सम्बंधित खबर