गुवाहाटी से चलेंगी दो समर स्पेशल ट्रेनें

गुवाहाटी, 20 अप्रैल (हि.स.)। ग्रीष्म ऋतु की भीड़-भाड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गुवाहाटी से दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। एक स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी एवं ओडिशा के सम्बलपुर के बीच और दूसरी गुवाहाटी एवं जम्मू व कश्मीर स्थित श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी। ये दोनों ट्रेनें दोनों दिशाओं में 10-10 फेरों के लिए चलेंगी। दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सीटिंग कोच की व्यवस्था है।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि ट्रेन संख्या 08351 (सम्बलपुर - गुवाहाटी) स्पेशल 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सम्बलपुर से 18:50 बजे रवाना होगी और बुधवार को गुवाहाटी 01:20 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 08352 (गुवाहाटी-सम्बलपुर) स्पेशल 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 08:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सम्बलपुर 16:15 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया कामाख्या, न्यू बंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार जंक्शन, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, भट्टानगर, खड़गपुर, बालासोर, कपिलास रोड, अनुगुल, केरेजांग आदि होकर चलेगी।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04680 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा – गुवाहाटी) स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21:30 बजे रवाना होगी और रविवार को गुवाहाटी 19:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 04679 (गुवाहाटी - श्री माता वैष्णो देवी कटरा) स्पेशल 29 अप्रैल से 01 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20:45 बजे पहुंचेगी। दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन वाया कामाख्या, ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बंगाईगांव, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, सहारनपुर, अम्बाला छावनी, लुधियाना, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी आदि होकर चलेगी।

मैसूरू और मुज़फ्फरपुर के बीच चल रही एक अन्य ट्रेन संख्या 06221/06222 (मैसूरू – मुज़फ्फरपुर – मैसूरू) मैसूरू से प्रति सोमवार को (15 अप्रैल) और मुज़फ्फरपुर से प्रति गुरुवार को (18 अप्रैल) आठ - आठ फेरों के लिए चलेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान इस ट्रेन का ठहराव जोलारपेट्टै, विजयवाड़ा जं., पलासा, मालदा टाउन, कुमेदपुर, कटिहार, बरौनी जं. आदि पर है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर