लोकसभा चुनाव के लिए इस जिले में 4783 कर्मियों की ट्रेनिंग शुरू, 113 कर्मी प्रशिक्षण से गायब

गोपालगंज, 20 अप्रैल (हि.स.)। छठवें चरण में गोपालगंज लोकसभा में मतदान 25 मई को निर्धारित हैं, जिसके लिए मतदान अधिकारियों ,सेक्टर मजिस्ट्रेट पी-1,पी-2,पी-3 एवं कर्मियों का प्रशिक्षण जिले के तीन पूर्व निर्धारित केन्द्रों डीए वी गोपालगंज,एमएम उर्दू उच्च विद्यालय,तुरकहां और डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण के लिए बनाए गए एमएम उर्दू तुरकहां में 45 मास्टर ट्रेनर द्वारा 1563 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 1592 मतदान कर्मियों में 29 मतदान कर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे।वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल थावे में 2000 प्रशिक्षुओं में 45 अनुपस्थित रहे और डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज में कुल 39 मास्टर ट्रेनर और 1220 प्रशिक्षु मतदान कर्मी थे, जिनमें 37 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम ने चुनाव प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग राधाकांत आदि वरीय पदाधिकारी के साथ एमएम उर्दू उच्च माध्यमिक विद्यालय तुरकहॉ और डीए वी पब्लिक स्कूल थावे का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष का निरीक्षण करने के क्रम में प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को प्रशिक्षुओं के साथ बैठकर उनके द्वारा सुना गया और उन्होंने भी मतदान संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रशिक्षुओं को दी।

एमएम उर्दू हाईस्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण में भाग लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले चुनाव कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 113 कर्मी प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर