लोस चुनाव: सियासी दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रैडमाइज़ेशन

—विधानसभावार ईवीएम आवंटित किया गया

वाराणसी, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कमिश्नरी सभागार में ईवीएम का आठों विधानसभा के लिए प्रथम रैंडमाइजेंशन किया गया ।

इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एफएलसी के पश्चात् ईवीएम मैनेजमेंट साफ्टवेयर के माध्यम से रैडमाइज़ेशन किया गया। विधानसभावार ईवीएम मशीनें आवंटित कर दिया गया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे बीएलए की नियुक्तियां कर लें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त/राजस्व सहित सभी एआरओ भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर