राष्ट्र की रक्षा को ले विहिप व बजरंग दल का एकत्रीकरण सम्पन्न

नवादा,08 मार्च (हि.स.)।नवादा के साहेब कोठी मंदिर के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्र की रक्षा के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के नेतृत्व में बजरंग दल का एकत्रीकरण संपन्न हुआ ।बिहार राज्य के विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक राजा ,बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक अभिमन्यु कुमार अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।

अभिषेक राजा ने बताया कि आगामी 12 अप्रैल को बजरंग दल के द्वारा हनुमान जी का जन्म उत्सव जोर शोर से पूरे जिला में मनाई जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि नवादा जिला के 14 प्रखंड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बजरंग दल पूरे देश में बालोपासना दिवस के रूप में मनाता है। विश्व हिंदू परिषद का जिला मंत्री सुबोध लाल कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में शक्ति का संचार होता है।

बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश कुमार ने कहा कि हर एक प्रखंड में प्रतियोगिता द्वारा जो प्रतिभागी भाग लेंगे और जीतेंगे उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा ।बैठक में शामिल बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख संजय यादव ,विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष मनीष राठौर, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ,मेसकौर प्रखंड के संयोजक चंदन कुमार ,सहसंयोजक संदीप सनातनी ,बजरंग दल के विद्यार्थी प्रमुख अरुण तिवारी, कौवा कोल के विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार ,मातृशक्ति की संयोजिका रागिनी सिन्हा ,विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्षा सीमा कुमारी ,विश्व हिंदू परिषद के वारसलीगंज के प्रखंड मंत्री रंजीत कुमार मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर