लोस चुनाव: उम्मीदवारों के हर खर्च पर नजर रखेंगे व्यय प्रेक्षक, रखना होगा हिसाब

- जिला स्तरीय समिति ने सामग्री और अन्य वस्तुओं के दामों पर लगाई मुहर

मीरजापुर, 05 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर निगरानी करने के लिए व्यय टीम गठित की गई है। व्यय टीम शहर और ग्रामीण के साथ ही कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर प्रचार प्रसार की सामग्रियों के खर्च की रकम नोट करेगी। इसके बाद प्रत्याशी के व्यय रजिस्टर से मिलान किया जाएगा। उम्मीदवार को व्यय रजिस्टर में एक-एक पाई का हिसाब रखना होगा। जिला स्तरीय समिति ने सामग्री और अन्य वस्तुओं के दामों पर मुहर लगा दी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि इसमें साधारण भोजन प्रति डाइट 100 और वीआईपी भोजन पर 250 रुपये और नाश्ते पर 50 रुपये खर्च कर सकेंगे। इसके साथ ही चाय, समोसा और खस्ता पर 10-10 रुपये तथा काफी पर 15 रुपये खर्च होगा। उम्मीदवार गर्मी से राहत के लिए प्रतिदिन कूलर पानी सहित प्रति नग 44 रुपये, सीलिंग फैन 24 रुपये, पंखा 17 रुपये, एक्जास्ट फैन 60 रुपये प्रतिदिन की दर से जुड़ेगा। लस्सी 40 रुपये, एक लीटर कोल्ड ड्रिंक 55 और दो लीटर कोल्ड ड्रिंक पर 110 रुपये, ब्रांडेड पानी 500 एमएल पर 12 रुपये, एक लीटर 20 रुपये और 10 लीटर जार पर 110 रुपये खर्च करेंगे। लोगों के स्वागत के लिए मोतीचूर लड्डू देशी घी 480 रुपये, मिक्स मिठाई 400 रुपये और मोतीचूर लड्डू सामान्य 240 रुपये में खरीद सकेंगे।

प्रचार के दौरान वाहन दौड़ाने पर जाइलो, इनोवा, स्कार्पियो, सफारी के लिए दैनिक ईंधन एवं चालक सहित 3000 रुपये और स्वयं पर 2000 रुपये, बोलेरो, इंडिगो, मार्शल, इंडिका, सूमो, जीप व कार के लिए 2500 रुपये, टाटा मैजिक वाहन के लिए 1500 रुपये और पिकअप छोटा हाथी के लिए 1300 रुपये प्रतिदिन की दर से खर्च कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए वीआईपी आगमन पर जर्मन हैंगर वाटर प्रूफ पंडाल बनाने पर 80 रुपये प्रति स्क्वायर फीट, 18 प्रतिशत जीएसटी सहित खर्च होगा। गेट निर्माण और तोरण निर्माण पर 2600 रुपये और स्विस काटेज के निर्माण के लिए 3300 रुपये खर्च कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव में कोविड से बचाव के लिए प्रोटोकाल का पालन करना होगा। फेस मास्क थ्री लेयर दो रुपये, सैनिटाइजर 100 एमएल 18 रुपये, 500 एमएल 67 रुपये, 1000 एमएल 130 रुपये, 5000 एमएल पर 600 रुपये खर्च कर सकेंगे। फेस सील्ड प्रति नग 30 रुपये, दस्ताना पन्नी 60 पैसा और दस्ताना रबर सर्जरी 6 रुपये, थर्मल स्कैनर 973 रुपये और पीपी किट पर 800 रुपये खर्च करने की अनुमति दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर