जवाहर कला केन्द्र: गुरुवार से शुरू होगा जूनियर समर प्रोग्राम

जयपुर, 15 मई (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित होने वाले जूनियर समर प्रोग्राम (कैंप) का आगाज गुरुवार सुबह से होगा।

कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ कैम्प का उद्घाटन करेंगी। कैम्प में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे 16 कला विधाओं का प्रशिक्षण लेंगे। थिएटर, गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, मोबाइल फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, मोज़ेक आर्ट, आर्ट ऑफ़ एक्सप्रेशन की कक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे तक चलेंगी। कंटेम्पररी डांस, कैलीग्राफी (देवनागरी-अंग्रेजी) और क्रिएटिव राइटिंग की कक्षाएं शाम 3 से 6 बजे तक जारी रहेगी। कठपुतली मेकिंग एवं संचालन की कक्षाएं 30 मई से शुरू होगी। कैंप के बाद बच्चों की मंचीय प्रस्तुति होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर