छात्रा के साथ दुष्कर्म से छात्र-छात्राएं आक्रोशित, पुलिस चौकी घेरी, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

लालकुआं, 23 मई (हि.स.)। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्त्ता में बीते दिनों कक्षा आठ की छात्रा के साथ हुए दुराचार के मामले में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है।

कुमाऊं विश्विद्यालय के छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा के नेतृत्व में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी मे पहुंचे छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों ने तत्काल महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इस दौरान पुलिस प्रशासन से नशेड़ियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा ने कहा कि लालकुआं क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशेड़ी व नशे के कारोबारी पर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने मांग की पुलिस, सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर खुफिया तंत्र विकसित करें और तत्काल नशेड़ियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें अन्यथा समाजसेवियों के साथ छात्र महासंघ व छात्रसंघ इस पर मोर्चा खोलेगा। समाजसेवी पीयूष जोशी ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों व हॉटस्पॉट एरियाज में सीसीटीवी कैमरे तत्काल लगवाए जाएं। महिलाओं के लिए स्पेशल महिला सुरक्षा फोर्स का गठन किया जाए। नशे के विरुद्ध वर्तमान में जारी एंटी नारकोटिक स्क्वाड को भंग करते हुए तत्काल ईमानदार अधिकारियों को एंटी नारकोटिक स्क्वाड की कमान सौंपी जाए।

इस दौरान छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा, समाजसेवी पीयूष जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार,छात्रसंघ उपाध्यक्ष साहिल शर्मा,संस्कृतिक सचिव तनुजा सागर,पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कन्हैया भट्ट,छात्रसंघ सचिव खजान चंद्र आर्य, छात्र नेता प्रतिक जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष उर्मिला कोरंगा, छात्र नेत्री नेहा बोरा, आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं व समाजसेवी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर