ब्रह्मपुत्र में दो दिनों के लिए फेरी और जहाज सेवा स्थगित

गुवाहाटी, 27 मई (हि.स.)। उत्तर गुवाहाटी और गुवाहाटी के बीच फेरी और सभी जल परिवहन विभागीय जहाज सेवा सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे।

कामरूप जिला प्रशासन द्वारा यह खास निर्देश बंगाल की खाड़ी में जारी चक्रवात ''रेमल'' के मद्देनजर दिया गया है।

कामरूप जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय नौका पार करने वाले यात्रियों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बाद रविवार की रात से ही हवा चलने लगी थी। रात से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। आसमान में बादल का जमावड़ा है।

हवा के कारण ब्रह्मपुत्र नद में कुछ लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को लेकर लोग आशंकित हैं। एहतियात के तौर पर कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन द्वारा ब्रह्मपुत्र में निषेधाज्ञा जारी कर दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर