ठाणे मनपा स्कूल 10वीं का परिणाम 83.84 प्रतिशत 3 स्कूल रहे शतप्रतिशत

मुंबई, 27मई ( हि स) । मार्च-2024 में आयोजित एसएससी परीक्षा में ठाणे नगर निगम के 22 माध्यमिक विद्यालयों का परिणाम 83.84 प्रतिशत रहा है।. पिछले साल यह अनुपात 70.57 फीसदी था. ऐसे में इस साल नगर निगम के तीन माध्यमिक स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है।जबकि पिछले साल एक स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा था. ।नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने आज सभी छात्रों को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस साल ठाणे नगर निगम स्कूलों से 1523 छात्रों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इनमें से 1277 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उपायुक्त (शिक्षा) सचिन पवार ने बताया कि कौसा में एक मराठी माध्यम स्कूल स्कूल नंबर 12, सावरकर नगर में एक उर्दू माध्यम स्कूल स्कूल नंबर 19 और सावरकर नगर में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्कूल नंबर 16 को 100 प्रतिशत परिणाम मिले हैं।

इसी तरह , आठ नगर निगम स्कूलों का रिजल्ट 90 फीसदी से ज्यादा रहा है. तो, मराठी माध्यम (13 स्कूल) का कुल परिणाम 73.40 प्रतिशत है। इनमें मानपाड़ा और घोलाईनगर के रात्रिकालीन स्कूलों के 17 में से 13 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उर्दू माध्यम (04 विद्यालय) का परिणाम 91.44 प्रतिशत, अंग्रेजी माध्यम (04 विद्यालय) का परिणाम 96.96 प्रतिशत तथा हिन्दी माध्यम (01 विद्यालय) का परिणाम 87.50 प्रतिशत है।

हिंदुस्थान समाचार/रविन्द्र

   

सम्बंधित खबर