जेडीए ने दो स्थानों पर अवैध भवनों को किया सील

जयपुर, 29 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-4 में मदर टैरेसा नगर सैटबैक एरिया को कवर कर व्यावसायिक निर्मित तीन अवैध डुप्लेक्स (विला) की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई है। जोन-12 में ग्राम निवारू लालचन्दपुरा रोड पर चार मंजिला रूपलक्ष्मी केशल एवं हॉटल के संचालन के साथ-साथ खसरा नंबर-346 पर स्टेज, विवाह स्थल के साथ लगती कॉलोनी के भूखण्ड संख्या-158, 155, 18, 19 पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बने जनरेटर हाउस, बाथरूम, टॉयलेट, रसोई इत्यादि की नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई है।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-4 में स्थित मदर टैरेसा नगर के भूखण्ड संख्या-111 में बिना उपविभाजन कराए सैटबैक एरिया को कवर कर व्यावसायिक प्रयोजनार्थ 3 अवैध डूप्लेक्स (विला) का अवैध निर्माण किए जाने पर धारा 32, 33 जेडीए के एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध अवैध निर्माण लगातार जारी रखा। इस पर जेडीए दस्ते ने इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईटों की दीवारों से चुनवाकर गेटों पर ताले सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर