नियंत्रण रेखा के नजदीक गाँव में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

जम्मू, 30 मई (हि.स.)। भारतीय सेना की बलनोई बटालियन ने पीपुल्स हट फाउंडेशन, दिवा इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से बलनोई बेस, सब डिवीजन मेंढर, तहसील- मनकोट, जिला पुंछ में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आवश्यक निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करना था।

शिविर का आयोजन दिवा समूह के अध्यक्ष और दिवा इंटरनेशनल फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अमरदीप सिंह की समग्र देखरेख में किया गया था। मोबाइल हेल्थ क्लिनिक प्रोग्राम थीम वाले चिकित्सा शिविर में भारी भागीदारी देखी गई, जहां मनकोट ब्लॉक के गांवों से 407 रोगियों ने निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। बालनोई, दबराज, सागरा, घनी, मनकोट और अन्य गांवों सहित मेंढर के सभी गांवों में चिकित्सा शिविर लगाया गया, जो नियंत्रण रेखा के करीब स्थित हैं और इसलिए बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय जम्मू-कश्मीर यूटी द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टर और आयुष निदेशालय द्वारा आयुष दवाएं उपलब्ध कराई गईं। बालनोई बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अश्विनी कुमार पंडिता के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर