ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई : यातायात पुलिस ने काटा 44 हज़ार का चालान

रायगढ़ , 8 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा यातायात पुलिस व सभी थाना, चौकी प्रभारी को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार माेटर व्हीकल एक्ट कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।

निर्देशों के पालन में प्रतिदिन यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग व चालानी कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में आज शनिवार सुबह रायगढ़-पूंजीपथरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीपी 0232 में फैक्ट्री मटेरियल क्षमता से अधिक लोड पाया गया ।

वाहन का पंचनामा कर ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चंद्रा द्वारा वाहन चालक नवीन यादव निवासी जमुई (बिहार) हाल मुकाम भिलाई दुर्ग का माेटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 के तहत 44 हज़ार का चालान काटा गया है । यातायात पुलिस की आगे भी यातायात मानदंडों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान/गायत्री

   

सम्बंधित खबर