शिवदासपुर में किया गया भव्य कलश यात्रा का आयोजन

हरिद्वार, 02 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम मंदिर अक्षत वितरण समिति मंडल शिवदासपुर की ओर से भव्य कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।

शोभा यात्रा की शुरुआत धनौरी स्थित सोनित सैनी शहीद स्मारक से की गई। यहां सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने शहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से शोभायात्रा गांव धनौरा पहुंची। यहां राम भक्तों ने अयोध्या जी से आए पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत एवं पूजन किया। महिलाओं ने अक्षत कलश को गांव की गलियों में घुमाया।

इसके पश्चात भव्य यात्रा गांव रसूलपुर एवं तेलीवाला से होकर गांव कुतुबपुर, गढ़ एवं मीरपुर पहुंची। यहां श्री राम भक्तों ने पूजित कलश का भव्य स्वागत आतिशबाजी के साथ किया। यहां से भव्य शोभा यात्रा शिवदासपुर तेलीवाला से होकर गांव जसवावाला में पहुंची। यहां श्रीराम भक्तों ने कलश का पूजन एवं सभी कार्यकर्ताओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। शोभायात्रा का समापन कासरौह नदी के समीप स्थित निर्माणाधीन बालाजी मंदिर में किया गया। यहां पूजित अक्षत कलश को स्थापित किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह संजय, जिला प्रचार प्रमुख देवेश, सह खण्ड कार्यवाह सोनू, मंडल अभियान अध्यक्ष गजेंद्र, अभियान प्रमुख कुलदीप, खंड प्रचार प्रमुख गणपत, प्रवीण, खंड व्यवस्था प्रमुख सुरेश, उमेश, चंदन, प्रवीण कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर