एसएसपी जम्मू ने थानेदारों को दी हिदायत

नशे के कारोबारियों पर सख्ती से की जाए कार्रवाई
जम्मू
एसएसपी जम्मू डा विनोद कुमार ने नये साल पर जिले के थानेदारों को सख्त हिदायत दी है। जिसमें उन्हें कहा गया कि अपने अपने इलाकों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कडा कदम उठाया जाए। पीआईटी एनडीपीएस, पीएसए के तहत कार्रवाई को बढ़ाया जाए। जिससे की शहर को नशामुक्त किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नशे के हाटस्पाट की पहचान की जाए। ताकि वहा पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा सके। मंगलवार को एसएसपी जम्मू ने सभी थानेदारों के साथ आनलाइन ग्रुप बैठक की है। जिसमें थानेदारों को कहा गया कि इस साल नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से काम किया जाए।
जानकारी के अनुसार जम्मू जिले में वर्ष 2023 में भी बेहतरीन काम किया गया है। नशे के कारोबारियों के खिलाफ कडा काम किया गया। जिसमें कई मामले दर्ज किए गए है। इस साल के शुरूआत में ही मंगलवार को दो जनवरी को एसएसपी ने थानेदारों के साथ आनलाइन बैठक की है। मंगलवार को टेंकरों की हडताल को लेकर वैसे ही शहर में काफी जाम का माहौल था। ऐसे में उनकी तरफ से आनलाइन बैठक की गई। जिसमें थानेदारों को सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा। उनका कहना था कि नशे के ठिकानों की पहचान की जाए। हर थानेदार अपने इलाके में गश्त को बढ़ा दे। जिससे की ऐसे ठिकानों की पहचान की जा सके। क्योंकि नशा समाज को खराब करने में लगा हुआ है। जिस प्रकार से एसएसपी ने साल के शुरूआत में ही थानेदारों को नशे के खिलाफ टारगेट दे दिया है। उससे साफ लग रहा है कि इस साल नशे के खिलाफ जम्मू जिले में बडी कार्रवाई होगी। क्योंकि हर थानेदार को परिणाम देने के लिए कह दिया गया है।

   

सम्बंधित खबर