अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष नवाब अधिकारियों पर बरसे

देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई।

उपाध्यक्ष ने गुरुवार को सभी विभागों की बैठक ली। इसमें 37 विभागों को बुलाया गया था, लेकिन बैठक में 30 के लगभग ही विभाग के अधिकारी ही शामिल हो पाए। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को फटकार लगाई, जो अधिकारी उपस्थित नहीं हो पाए उनको स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

उपाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाए योजनाओं को किस तरह से विभागों के द्वारा जनता तक पहुंचाई जा रही है उसकी समीक्षा की गई है सभी विभागों ने अपने-अपने स्तर से गरीबों तक योजना को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और सभी ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई गई योजना नहीं पहुंच पाती हैं, उसके लिए उन्होंने कार्य योजना बनाई जिसमें सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने स्तर से पहाड़ी क्षेत्र में भी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जनता को दिलाने का काम करें। इसके साथ ही सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और अंतिम छोर तक बैठे हुए व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर