लावारिश, घायल और बीमार पशुओं के लिए गरम कपड़े दिये

Gave warm clothes to abandoned, injured and sick animalsGave warm clothes to abandoned, injured and sick animals

देहरादून 06 जनवरी (हि.स.)। मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने लावारिश, घायल और बीमार पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़े और राहत सामग्री प्रदान की।

ये कपड़े और सामग्री शनिवार को डॉ. पवन शर्मा, भूमिका भट्ट और विभा भट्ट ने देहरादून में राहत एनिमल हॉस्पिटल को दिये। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि संस्था मनुष्यों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निरंतर काम करने के साथ ही पशु-पक्षियों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी कार्य करती रहती है और उन्होंने लोगों से पशु-पक्षियों और पर्यावरण को के बचाव के लिए अपने स्तर पर योगदान देने के लिए आह्वान भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर