अब 18 जनवरी तक खुला रहेगा छात्रवृत्ति पोर्टल, 22 तक जमा करें हार्डकाॅपी

मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत आनलाइन आवेदन के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल के खुलने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 18 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और 22 जनवरी तक हार्डकाॅपी शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा। कोई त्रुटि होने पर 12 फरवरी से 15 फरवरी तक सुधारकर शिक्षण संस्थान में जमा किया जा सकेगा।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत निर्गत समय सारिणी के अनुसार 22 सितंबर 2023 से छात्रवृत्ति वेबसाइट https:cholarship.up.gov.in पर आनलाइन आवेदन शुरू किए गए हैं। शासन स्तर से निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार छात्रवृत्ति पोर्टल 18 जनवरी 2024 तक छात्र-छात्राओं के आनलाइन आवेदन करने के लिए खुला रहेगा। छात्र-छात्राओं ने आनलाइन आवेदन के उपरांत हार्डकाॅपी समेत सभी अपेक्षित प्रमाण-पत्र 22 जनवरी 2024 तक शिक्षण संस्थान में जमा कर सकेंगे।

त्रुटि होने पर सुधारकर जमा कर सकेंगे आवेदन पत्र

छात्रों के आनलाइन आवेदन पत्रों को 23 जनवरी 2024 तक शिक्षण संस्थान स्तर से आनलाइन सत्यापित व अग्रसारित किया जाएगा। स्क्रुटनी के उपरांत संदेहास्पद श्रेणी में चिन्हित व त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक सुधारकर शिक्षण संस्थाओं में जमा किया जा सकेगा। त्रुटियों को ठीक कर जमा किए गए आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थान स्तर से संलग्न अभिलेखों का मिलान कर 17 फरवरी 2024 तक आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर