दस आपत्तियां भी नहीं बचा सकीं हल्दूचौड़ दुग्ध संघ की सीट

हल्द्वानी, 19 जनवरी (हि.स.)। दुग्ध संघ हल्दूचौड़ सीट को पूर्ण रूप से समाप्त करने का अंतिम आदेश जारी हो गया है। परिसीमन की आखिरी सूची जारी होने के बाद विभाग ने धारी सीट को पक्का करते हुए चुनाव की अग्रिम प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है।

आगामी पांच फरवरी को राज्यभर में दुग्ध संघ चुनाव होना तय है। नैनीताल में परिसीमन को लेकर आपत्तियों का निस्तारण करते हुए डेयरी विकास निदेशालय ने परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर दी है। नैनीताल जिले में परिसीमन को लेकर चल रहा विवाद भी थम चुका है।

अन्तिम सूची में जिले में हल्दूचौड़ दुग्ध संघ की सीट को समाप्त कर दिया गया था। इसे लेकर 10 से अधिक आपत्तियां सहायक डेयरी निदेशक कार्यालय में पहुंची थीं। आपत्तियां लगाने और विरोध के बाद भी निदेशालय का फैसला वही रहा और धारी को नई सीट घोषित करते हुए हल्दूचौड़ सीट पर विराम लगा दिया। इसके चलते हल्दूचौड़ से तमाम दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर चुका है।

डेयरी विकास निदेशालय निदेशक संजय खेतवाल ने बताया कि आग्रिम प्रक्रिया का कार्यक्रम निर्वाचन अधिकारी तय करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर