बीमा क्लेम अभियान-2024 : राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए कर्मचारी 25 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा बीमा क्लेम अभियान के तहत 31 मार्च 2024 को परिपक्व हो रही राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए राज्य कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। ऐसे बीमा पॉलिसी धारक कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से 25 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। कार्मिकों को इन परिपक्व बीमा पॉलिसी के 01 अप्रेल 2024 को सुलभ भुगतान के लिए आवेदन लिए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि वे सभी राज्य कर्मचारी जिनकी जन्म दिनांक 01 जनवरी, 1964 से 31 मार्च 1965 है, उनकी बीमा पॉलिसी 31 मार्च को परिपक्व हो जाएगी।

ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन-

कार्मिकों को बीमा पॉलिसी के भुगतान के ऑनलाइन आवेदन के लिए बीमा क्लेम के साथ आवश्यक दस्तावेज एसएसओ पोर्टल पर न्यू एसआईपीएफ विण्डों के ‘ई-बैग’ में अपलोड करने होंगे। इन आवश्यक दस्तावेजों में प्रमाणित बीमा रिकॉर्ड बुक (सम्पूर्ण सेवाकाल), परिशिष्ठ ‘क’ पदस्थापन विवरण, राज्य बीमा पॉलिसी (दोनो तरफ), जीए 81 (वर्ष 1983 से पहले की पॉलिसी होने पर), प्रमाण पत्र ‘क’ आहरण व वितरण अधिकारी द्वारा प्रमाणित प्रति शामिल है। जिन कर्मचारियों का वेतन रोकड मद से आहरित किया गया है, उन्हें परिशिष्ठ क एवं इसका द्वितीय भाग निर्धारित प्रारूप में भरकर संबंधित आहरण अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर