सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक 22-23 को भोपाल में

- मप्र की इस पहली बैठक में माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी

भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय खान मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 और 23 जनवरी को 63वीं सेंट्रल जियोलाजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक होगी। सेंट्रल जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की यह बैठक पहली बार मप्र में हो रही है। कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में जीएसआई के 100 से अधिक एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी के.के. जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि मिनिस्टर कॉन्क्लेव में 23 जनवरी को सभी राज्यों के खनन मंत्री और प्रमुख सचिव (खनन) हिस्सा लेंगे। मप्र कैडर के आईएस अधिकारी और केंद्रीय खनन सचिव वीएल कांताराव इसका हिस्सा होंगे। बैठक में माइनिंग रिफार्म से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

मप्र कोयले, हीरे सहित कई खनिजों से समृद्ध प्रदेश है। बैठक में क्रिटिकल मिनरल्स जैसे फॉस्पोराइट, वैनेडियम, लीथियम, ग्रेफाइट खनन पर चर्चा होगी। बैठक में मुख्य रूप से क्रिटिकल खनिजों की माइनिंग पर चर्चा होगी। खनिज आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और आत्म निर्भर भारत के निर्माण में कीमती खनिजों की भूमिका पर भी विशेषज्ञ विचार विमर्श करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर