पहले दिन मेले में दर्जनों पशुओं की हुई खरीदारी

मेले में देसी-विदेशी नस्लों के सैकड़ों दुधारू पशुओं की लगाई प्रदर्शनी

डेयरी शुरू करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रहा विभाग

लखनपुर। जम्मू-कश्मीर में डेयरी को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर में दो दिवस के मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पशुपालन विभाग की निदेशक शुभ्रा शर्मा ने किया उनके साथ राकेश कुमार, आईएएस एसडीएम हीरानगर और पूर्व चेयरमैन काका मुख्य तौर पर उपस्थित थे। किसानों को पशुपालन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित मेले में देसी-विदेशी नस्लों के सैकड़ों दुधारू पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान गाय की जर्सी, फ्रीजियन, हरियाणा, राजस्थान की राठी जैसी नस्लों और भैंस की मुर्रा और नीली रावी, भेड़ बकरियों मुर्गो, जैसी उन्नत नस्लों का प्रदर्शन किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के साथ अन्य विभागों द्वारा लगाए स्टालों से पशुपालन की महत्वपूर्ण जानकारी किसानों को दी गई जिसे देखने के लिए शनिवार को किसानों का हुजूम लखनपुर में मेला स्थल पर उमड़ा पड़ा ताकि किसानों की आय को पशुपालन के जरिए बढ़ाया जा सके। पशुपालन विभाग के मुख्य पशुपालन अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, ने जानकारी देते हुए बताया किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा एकीकृत डेयरी विकास योजना चलाई गई है। इसके माध्यम से अपनी डेयरी शुरू करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी विभाग के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने किसानों को विभाग की योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि लखनपुर में पशु मेले के आयोजन से जम्मू कश्मीर के किसानों को बहुत ज्यादा फायदा होगा ।इस पशु मेले का मुख्य उद्देश्य यह है कि जब पशुपालन विभाग डायरी को सेंक्शन करता है। तो लोगों को गाय भैंस लेने के लिए पंजाब  हरियाणा में जाना पड़ता है। जिससे उनका समय नष्ट होता और पैसा भी बर्बाद होता है, इसलिए विभाग ने लखनपुर  शनिवार को यह मेला लगाया था कि पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली के किसान जम्मू-कश्मीर में आकर अपने माल मवेशी बेच सकें और जम्मू कश्मीर के लोग उसे खरीद सके जिससे उन लोगों का समय भी बचेगा और बढिय़ा पशु लोगों को मिलेंगे। लोगों में जागरूकता लाने के लिए  लखनपुर में पशु मेला लगाया गया है ।

   

सम्बंधित खबर