कार से मवेशी तस्करी का प्रयास, पकड़े गये दो तस्कर

कूचबिहार, 25 जनवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत 6 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) अर्जुन के सीमा प्रहरियों ने कार में छिपाकर मवेशी तस्करी के आरोप में दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के नाम बिपिन अधिकारी (34) और प्रदीप बर्मन (34) हैं। तस्करों के कार से सीमा प्रहरियों ने दो मवेशियों को बरामद किया है। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, मेखलीगंज की ओर से तीनबीघा कॉरिडोर आ रही एक संदिग्ध कार रुकने को कहा गया तो भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद बीएसएफ पार्टी पर कार चढाने की भी कोशिश की। बाद में कार का पीछा कर बीएसएफ पार्टी ने रोका। कार में तलाशी के दौरान दो मवेशी बरामद हुए। जिसके बाद मवेशी तस्करी के आरोप में कार में बैठे दो लोगों को पकड़ा लिया। पकडे गए दोनों भारतीय नागरिकों को जब्त किए गए मवेशियों, कार और मोबाइल फोन के साथ कुचलीबारी थाने को सौंप दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर