देशावर के व्यापारी संयम रखें, सरकार के फैसले की प्रतीक्षा करें : एसजीटीटीए

सूरत, 10 फ़रवरी (हि.स.)। साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) के बोर्ड सदस्यों की मीटिंग शनिवार को रिंग रोड कोहिनूर हाउस स्थित कार्यालय में की गई। बोर्ड मीटिंग में एमएसएमई के संबंध में देशावर के व्यापारियों की भूमिका पर चर्चा की गई। सदस्यों ने आम सहमति से निर्णय किया कि एसोसिएशन की ओर से एक खुला पत्र देशावर के व्यापारियों को भेजा जाए जिसमें उन्हें किसी भी हाल में गुड्स रिर्टन नहीं करने और व्यापार में सहयोग करने की अपील हो।

बोर्ड मीटिंग के शुरू में एसजीटीटीए के पदाधिकारियों ने कपड़ा व्यापारियों की एमएसएमई संबंधी परेशानियों को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात और उनसे मिले आश्वासन को लेकर आभार प्रकट किया। सदस्यों ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सांसद सी आर पाटिल को भी धन्यवाद दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री एन सीतारमण ने एमएसएमई के नए प्रावधानों के संबंध में आश्वासन दिया है, उसे लेकर व्यापारियों को प्रतीक्षा करनी चाहिए। साथ ही सांसद सी आर पाटिल के साथ इस संबंध में समन्वय रखने की बात कही गई। जैन ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में एसोसिएशन को व्यापारियों के नाम एक खुला पत्र जारी करेगी जिसके जरिए देशावर के सभी व्यापारियों से संयम रखकर गुड्स रिर्टन नहीं करने की अपील की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर