इंडी गुट पर उमर का रुख गठबंधन के लिए विनाश की भविष्यवाणी करता है: कविंद्र

जम्मू, 16 फ़रवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने गठबंधन के लिए संभावित आपदा की आशंका जताते हुए इंडिया गुट पर एनसी नेताओं फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के रुख के बीच बढ़ती दरार पर गंभीर चिंता जताई। यहां जारी एक बयान में, वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस बात पर जोर दिया कि परिवार के भीतर अलग-अलग विचारों से आंतरिक संघर्ष हो सकता है, जिससे गठबंधन की एकता और भविष्य कमजोर हो सकता है।

कविंद्र ने कहा कि कश्मीर के मुख्यधारा के राजनीतिक दलों ने पिछले 70 वर्षों से जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों को वंचित और धोखा दिया है। उन्होंने कहा, अब्दुल्ला सत्ता के भूखे हो गए हैं और अपनी पारिवारिक राजनीति और एजेंडे को लागू करने के लिए पिछले 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर को लूट रहे हैं।

कविंद्र ने इस बात पर जोर दिया कि सीट बंटवारे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस में मतभेद इस बात का सबूत है कि इंडिया गुट धीरे-धीरे अपनी ताकत और व्यवहार्यता खो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर