55 दिनों तक संदेशखाली में ही था शाहजहां, पूछताछ में स्वीकारा

कोलकाता, 2 मार्च (हि.स.) । संदेशखाली मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित शेख शाहजहां लगातार 55 दिनों तक कहीं और नहीं बल्कि संदेशखाली में ही छिप कर रह रहा था। सीआईडी की पूछताछ में उसने खुद ही यह बात स्वीकार की है। गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद से लगातार भवानी भवन में संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमला मामले में लगातार उससे पूछताछ हो रही है। उसने लोगों को किस तरह से भड़काया, क्यों भड़काया और कहां छुप कर रह रहा था, इस बारे में पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। उसने बताया है कि वह अपना इलाका छोड़कर कहीं और नहीं गया था बल्कि उसी क्षेत्र में रह रहा था। बहरहाल राज्य सीआईडी अधिकारियों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने बताया है कि वह ठिकाने बदलते हुए अपने समर्थकों के घरों में रह रहा था। वह भी पूरी तरह से छुप कर नहीं रहा था बल्कि मुंह बांधकर बाइक पर आराम से घूमता था और अपने बिजनेस पार्टनर्स से मुलाकात भी किया करता था। उसकी इस स्वीकारोक्ति ने क्षेत्र में पुलिस की सूचना व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर