तनाव और नशा मुक्ति पर व्याख्यान आयोजित

कठुआ 14 मार्च (हि.स.)। जीडीसी कठुआ ने महिला अध्ययन केंद्र के सहयोग से तनाव प्रबंधन और नशा मुक्ति पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिसोर्स पर्सन डॉ. दीपक शर्मा एमडी आयुर्वेद जीएमसी कठुआ, संयोजक महिला अध्ययन केंद्र, प्रोफेसर अंबिका राजपूत, प्रोफेसर शिवानी कोतवाल एचओडी अंग्रेजी और अन्य समिति सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

समिति के सदस्यों के साथ प्रोफेसर अंबिका राजपूत द्वारा रिसोर्स पर्सन को पुष्प गुलदस्ता भेंट किया गया। संयोजक महिला अध्ययन केंद्र द्वारा एक औपचारिक स्वागत भाषण भी दिया गया। प्रोफेसर सीमा मीर प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ ने इस तरह के जानकारीपूर्ण व्याख्यान के आयोजन के लिए टीम को बधाई दी और तनाव प्रबंधन और नशा मुक्ति के विषय पर चर्चा की बढ़ती आवश्यकता पर भी जोर दिया। व्याख्यान देते हुए रिसोर्स पर्सन डॉ. दीपक शर्मा ने विभिन्न प्रकार के तनावों जैसे शारीरिक तनाव, सामाजिक तनाव और मनोवैज्ञानिक तनाव आदि को दूर करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों में तनाव और नशामुक्ति के बारे में जागरूकता लाने में संकाय की भूमिका के बारे में भी विस्तार से बात की। समारोह में जीडीसी कठुआ के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया, जिनमें प्रोफेसर राम सिंह, डॉ गोतम सिंह, प्रोफेसर अनिल वर्मा, प्रोफेसर चरणदीप, डॉ मीना, डॉ ईवा शर्मा, डॉ निताशा बलोरिया, डॉ नीटू शर्मा, प्रोफेसर रजनी और विभिन्न सेमेस्टर के छात्र शामिल हुए। डॉ. गोतम सिंह द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन रागिनी ने किया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर