मांगों को लेकर फिर सडक़ पर उतरी जेके अपनी पार्टी, निकाली रोष रैली

Ramgarh। State Samachar
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने एक बार फि र सडक पर उतर कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकाल कर नारेवाजी की। पार्टी नेताऔं ने किसानों, विस्थापितों व आम लोगों मांगों पर जम्मू-कश्मीर शासन व प्रशासन से जल्द गौर करने की मांग दौहराई। शुक्रवार को कस्बे रामगढ़ में निकाली गई जेके अपनी पार्टी रोष रैली की अध्यक्षता स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उम्मीदवार एड़वोकेट साहित भारती ने की। वहीं इसमें पार्टी प्रांतीय प्रधान पूर्व मंत्री स. मंजीत सिंह ने मुख्य रूप से शामिल होकर मांगों को मजबूती दी। रोष रैली कस्बे रामगढ़ से होती हुई मुख्य चौक पहुंची, और वहां पर लोगों को संबोधित करने के बाद बापिस पार्टी कार्यालय परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौराण हाथों में बैनर, पट्टियां व मांगों को दोहराते हुए जमकर नारेवाजी भी की गई। किसानों को उनकी जमींनों के मालिकाना हक, विस्थापितों को वन टाइम सैटलमैंट पैकेज की बकाया राशी व रूकी फाइलों को आगे भेजने की मांग दोहराई गई। साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिर से रा’य का दर्जा दिया जाए और जहां पर विधानसभा चुनावों के करवा कर जल्द लोकतंत्र के बहाल किया जाए। पार्टी प्रांतीय प्रधान स. मंजीत सिंह ने कहा कि जेके अपनी पार्टी किसानों, विस्थापितों की मांगों को लेकर लगातार जद्दोजहद करती आ रही है और करती रहेगी। वहीं आम जनता की समस्याऔं को हल करवाना भी पार्टी की रणनीति रहेगा। वहीं पार्टी प्रत्याशी एड़वोकेट साहिल भारती ने कहा कि भाजपा ने जो जनता से वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए। विस्थापितों को जारी पैकेज का पूरा लाभ नहीं मिल पाया। वहीं हर परिवार को पंद्रह लाख रूपये उनके खाते में आने का दावा भी एक छलावा साबित हुआ है। लोगों का अब भाजपा से विश्वास उठ चुका है और जनता इसका जवाब लोकसभा और विधानसभा चुनावों में जरूर देगी। 

   

सम्बंधित खबर