पुणे में गोदाम और भंडारा में एक घर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

मुंबई, 16 मार्च (हि. स.)। पुणे शहर के येरवड़ा में स्थित लकड़ी के एक गोदाम और भंडारा में आज एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट होने से आग लगने की घटनाएं हुईं। इन दोनों घटनाओं में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है।

शनिवार को सुबह करीब छह बजे पुणे के येरवड़ा में स्थित लकड़ी के सामान के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, जबकि गोदाम में लाखों रुपये का सामान जल गया है। येरवड़ा पुलिस स्टेशन की टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

इसी तरह भंडारा शहर के पास सिल्ली में स्थित आज सुबह लक्ष्मी फांडे खाना बना रही थीं। उसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर फट गया लेकिन लक्ष्मी घर के बाहर थीं, इसलिए वह बाल-बाल बच गई। हालांकि इस घटना में घर का जरूरी सामान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और आग बुझा दी

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/दधिबल

   

सम्बंधित खबर