गार्डनरीच : मलबे में दबे शख्स ने चाचा को फोन कर कहा था बचा लीजिए, मर जाउंगा

कोलकाता, 18 मार्च (हि.स.)। महानगर कोलकाता के मुस्लिम बहुल क्षेत्र गार्डनरीच में एक निर्माणाधीन अवैध पांच मंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में अब दिल दहलाने वाली कहानियां भी सामने आने लगी हैं। एक शख्स जिसे अभी भी मलबे के नीचे से नहीं निकाला जा सका है, उसके घर वालों ने बताया है कि रात दो बजे उसने फोन कर मदद की गुहार लगाई थी। उस युवक ने अपने चाचा को फोन कर कहा था कि वह इमारत के मलबे के नीचे फंस गया है बहुत खून बह रहा है हाथ पैर की हड्डी टूट गई है। किसी भी तरह से फोन कर पाया है क्योंकि जेब में फोन था। बचा लीजिए, मर जाएगा।

चाचा ने जब यह बात उसके मुंह से सुनी तो तुरंत उसके घर वालों को फोन करने लगा लेकिन वे भी मलबे में दबे हुए थे। दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचा तो पता चला कि अब उसका फोन भी नहीं लग रहा और अब इस बात की आशंका है कि वह मारा जा चुका है। पुलिस ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर नहीं बताया है कि मरने वालों की संख्या कितनी है और कितने लोग वहां दबे हुए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल पर गई थीं और उन्होंने आरोपित प्रमोटर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है लेकिन इस तरह की कई ऐसी कहानियां हैं जहां इस अवैध निर्माण के मलबे के नीचे दबकर जिंदगियां खत्म हो गई हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये इलाका मेयर फिरहाद हकीम का क्षेत्र है और यहां सालों से हो रहे इस अवैध निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं होने का दावा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर