रावी दरिया में लापता हुए युवक का तीसरे दिन मिला शव

लखनपुर। केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य प्रवेश द्वार लखनपुर रावी दरिया  शमशान घाट के  समीप तीन दिनों पहले नहाने गये युवक का तीन दिन बीतने के बाद शव बरामद हुआ। पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ की टीमों ने रावी दरिया को अच्छी तरह खंगाला लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को विशेष तौर से जम्मू से एनडीआरएफ  के  विशेष गोताखोरों की मदद ली गई जिन्होंने कई  घंटों तक रावी दरिया में जांच की और युवक का शव बरामद किया। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर एक बजे के समीप 20 वर्षीय युवक मोहम्मद अनवर उर्फ मन्ना पुत्र मोहमद लैंथा निवासी महतपगढ़ लखनपुर  रवि दरिया शमशान घाट के समीप नहाने चला गया और  लापता हो गया जब युवक  बाहर नहीं आया तो अन्य साथियों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। लखनपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कठुआ से एसडीआरएफ टीम को बुलाया और रावी दरिया में कई घंटे तक युवा की तलाश की लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया, पिछले तीन दिनों से पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार रवि दरिया में जांच कर रही थी लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था लेकिन शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम जम्मू ने युवक के शव को बरामद कर लिया। लखनपुर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया  की तीन दिन पहले चार-पांच दोस्तों के साथ रावी दरिया शमशान घाट के समीप नहाने गया अनवर पानी में लापता हो गया पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तीन दिनों से जांच कर रही थी शुक्रवार शाम को शव बरामद कर कठुआ मेडिकल कॉलेज मे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद शव को परिवार वालो को सौंप दिया जायेगा।

   

सम्बंधित खबर