आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत 39.63 लाख की शराब के साथ 91.18 लाख नकदी जब्त

कठुआ 03 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों के लिए जारी आदर्श आचार संहिता के दौरान दो अप्रैल तक कठुआ में प्रवर्तन टीमों ने बड़ी मात्रा में नकदी और शराब जब्त की है। कठुआ भर में 39.63 लाख रुपये मूल्य की शराब के साथ 51.54 लाख रुपये नकदी को जब्त किया है जिससे जब्ती की कुल राशि 91.18 लाख रुपये हो गई है।

जिला चुनाव अधिकारी कठुआ जो 4-उधमपुर संसदीय क्षेत्र के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका भी निभाते हैं ने पुष्टि की कि हमारी प्रवर्तन टीमें निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अटूट रूप से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की तेजी से और दृढ़ता से पहचान करने और उसे सुधारने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे प्रयास लोकतांत्रिक प्रक्रिया से समझौता करने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं कि मतदाता बिना किसी बाहरी प्रभाव या दबाव के अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहे हैं प्रशासन नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को देने का आग्रह करता है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर